कैराना में हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा जब से सामने आया है तभी से इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया और 346 परिवारों की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि एक विशेष समुदाय की दबंगई और रंगदारी के कारण क्षेत्र के हिन्दू परिवार पलायन कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि लोगों से रंगदारी वसूली जाती है और मना करने पर जान से मार दिया जाता है और गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं।

इस पुरे मामले में एक नाम सामने आया और बताया गया कि इसी गैंग के लोग रंगदारी वसूलना, जान से मारने की धमकी देना और व्यापारियों से हफ्ता वसूली करते थे जिसके कारण पलायन केलिए लोग मजबूर हुए।

मुकीम काला नामक इस शख्स की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। 2010 से सक्रीय मुकीम काला हालांकि डकैती की वारदात के बाद चर्चित हुआ था। काला अपने गैंग के 25 लोगों के साथ जेल में है लेकिन फिर भी ये कम हैरान वाला तथ्य नहीं है जिस प्रकार उसका खौफ कैराना के लोगों में बरक़रार है।

काला पर 4 पुलिसकर्मियों के क़त्ल का केस के अलावा बहुत से मामले दर्ज हैं। लोगों को डराना-धमकाना और रंगदारी वसूलने के बाद उनको घर छोड़ने के लिए मजबूर करना और उसके बाद उनकी संपत्ति पर कब्ज़ा कर लेना, ये सब मुकीम काला की करतूतें हैं जिसके कारण कैराना में सबसे ज्यादा भयग्रस्त लोग इसी के नाम से रहते हैं। यूपी के अलावा हरियाणा में भी काला के नाम पर कई मुदकमे दर्ज हैं।

ऐसे संकेत मिले हैं कि जेल में होने के बाद भी ये मुकीम गैंग कैराना में सक्रीय है और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें