बाँदा जिला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख़्तार की पत्नी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ ख़बरों के मुताबिक, मुख़्तार को बाँदा से लखनऊ लाया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक उन्हें SGPGI लाया गया था. भारी सुरक्षा के बीच मुख़्तार अंसारी को लखनऊ लाया गया था. वहीँ अब हालत में सुधार का हवाला देते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज करने को कहा तो परिजनों ने इसपर अनदेखी का आरोप भी लगा दिया. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पीजीआई से डिस्चार्ज किया गया है.. यहाँ से उन्हें सीधे बाँदा जेल ले जाया जायेगा. डाक्टरों ने उनकी हालत में सुधार की बात कही है.

बाँदा जेल किया जायेगा शिफ्ट

मुख्तार अंसारी के डिस्चार्ज करने पर परिवार खफा बताया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि ने इलाज में अनदेखी का आरोप सरकार पर लगाया. परिवार वाले अभी कुछ और दिन पीजीआई में रखना चाहते हैं. वहीँ सरकारी आदेश है कि बाँदा जेल में ही होगा मुख्तार का इलाज. बता दें कि 48 घंटे के इलाज के बाद पीजीआई के डॉक्टरों ने डिस्चार्ज किया. पीजीआई के डॉक्टरों पर सरकार के दबाव बनाने का लगाया आरोप भी लगाया जा रहा है. पीजीआई से कुछ ही देर में डिस्चार्ज किया जाएगा. बड़ी संख्या में संख्या में मुख्तार के समर्थक मौजूद हैं. समर्थकों की भीड़ देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. गृह विभाग ने पुलिस को आदेश दिया है की मुख्तार को बांदा जेल ले जाया जाए.

भारी सुरक्षा के साथ लखनऊ लाया गया था

विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी लखनऊ रेफर किया गया था. इसके पहले ख़बरें आ रही थीं कि उनके कानपुर भेजा जा रहा है. शायद सुरक्षा कारणों से स्थिति को लेकर संशय बना रहा. 2 एम्बुलेंस से मुख्तार को रेफर किया गया था. मुख्तार की पत्नी आफसा को भी रेफर किया गया. एक सीओ,2 एसआई व पुलिस बल के साथ थे. आज मुख्तार को पड़ा था दिल का दौरा. मिलाई के दौरान उनकी पत्नी को भी सदमा लगा था. जबकि इसके पीछे साजिश को लेकर भी बातें हो रही थीं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें