पूर्वांचल के बाहुबली माने जाने वाले मुख़्तार अंसारी के गुर्गों पर पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है. अब मुख़्तार के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. मुख्तार अंसारी के शूटर अनूज कन्नौजिया को शुक्रवार की रात में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पत्नी ने लगाई प्राण रक्षा की गुहार:
पत्नी रीना देवी ने DM, SP, मानवाधिकार आयोग से अपने पति की जान बचाने के लिए गुहार लगाई है.
- पत्नी ने आला अधिकारियों को फैक्स कर पति की प्राण की रक्षा की गुहार लगायी है.
- अपने प्रार्थना पत्र में पत्नी ने लिखा है कि शुक्रवा शाम को घर में करीब 10 पुलिसकर्मी गाली देते हुए जबरदस्ती घुस गये.
- पत्नी ने फैक्स में बताया है कि उसके पति की जान खतरे में है.
- पुलिस ने कमरे के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
- इसके बाद मेरे पति अनूज कन्नौजिया को उठा ले गये.
- गुहार लगाते हुए शूटर की पत्नी ने कहा है कि उसके पति के प्राणों की रक्षा की जाए.
- पुलिस पर शूटर की पत्नी ने आरोप भी लगाया है.
- पत्नी ने कहा है कि पुलिस जानबूझकर पति को फर्जी मुकदमे में फंसा सकती है.
- पूरे मामले पर गाजीपुर पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
मुख़्तार और भाई अफजाल अंसारी ने चुनाव पूर्व सपा छोड़ बसपा का दामन थामा था. अफजाल ने इसके बाद ही सपा के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था.