लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी प्राधिकरण के सिर्फ एक बाबू पर कार्रवाई करके अपनी-अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। जबकि हालात यह है कि वर्तमान में सबसे चर्चित बाबू मुक्तेश्वर नाथ ओझा से भी बड़े-बड़े मगरमच्छ एलडीए के समंदर में बेपरवाह तैर रहे हैं। मुक्तेश्वर नाथ पर जहां तीन प्लाट के फर्जी समायोजन पर कार्रवाई हो गई वहीं काशीनाथ जैसे क्लर्कों के खिलाफ छह-छह प्लाटों के फर्जी समायोजन का न सिर्फ आरोप है बल्कि जांच भी करा ली गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रश्न यह है कि क्या सिर्फ एक ही कार्रवाई से सफाया हो गया।

ये भी पढ़ें :समाजवादी पेंशन योजना का बदल सकता है नाम!

पूर्व विधायक की शिकायत पर हुई जांच

  • मुक्तेश्वर नाथ के खिलाफ कार्रवाई के बाद काशीनाथ का नाम अपने आप एलडीए में चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • बीते 16 मई 2016 में लखीमपुर के तत्कालीन विधायक बीपी अवस्थी ने शिकायत की थी।
  • शिकायत पर तत्कालीन एलडीए सचिव श्रीश चंद्र वर्मा ने काशीनाथ के खिलाफ जांच शुरू कराई थी।
  • इस दौरान यह पाया गया था कि काशीनाथ ने परिवार के ही छह लोगों के नाम फर्जी समायोजन कराये थे।
  • साथ ही समायोजन कराकर करीब 10 करोड़ रुपए के प्लाट अर्जित किए थे।
  • यही नहीं तमाम भूखंडों के समायोजन व संपत्ति विभाग से की गई हेराफेरी की बात की गई। काशीनाथ अभी भी डंके की चोट पर एलडीए आ जा रहे हैं।
  • इतने बड़े घोटाले के बाद भी काशीनाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
  • मुक्तेश्वर नाथ के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद एलडीए से उम्मीद जगी है कि अब काशीनाथ जैसों को भी जेल का रास्ता दिखाया जाए।

ये भी पढ़ें :तस्वीरें: उस बेसहारा दिव्यांग को देख पिघला आदिल का ‘दिल’!

इन प्लाटों पर कब होगी कार्रवाई

  • 4/952- गोमतीनगर विस्तार सेक्टर चार देवंती देवी (पत्नी) के नाम
  • 4/285- गोमतीनगर विस्तार सेक्टर चार लालदेई (माता) के नाम आवंटित
  • 1/154- विरामखंड गोमतीनगर राजेश (पुत्र) के नाम आवंटित
  • 2/560- ए विकल्प खंड, गोमतीनगर देवेंती देवी के नाम आवंटित
  • 1/55- विनय खंड गोमतीनगर कर्मचारी कोटे के अंतर्गत अपने भाई शिवधरी राम के नाम आवंटित
  • 3/383- विवेक खंड गोमतीनगर कर्मचारी कोटे में आवंटित है।

ये भी पढ़ें :वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें