राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के बहोरनटोला में मुकुंद ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की डकैती की सनसनीखेज घटना में रायबरेली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवकों के पास से करीब एक किलो ज्वैलरी बरामद की गई है।

लूटकांड में कुल सात लोग थे शामिल

  • पुलिस का दावा यह भी है कि दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली है और उन्होंने लूटकांड में कुल सात लोगों के शामिल होने की बात बताई है।
  • रायबरेली लालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात उमरामऊ निवासी हरविलास सिंह व देवगांव निवासी राजबहादुर लोध को गिरफ्तार किया गया।
  • दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने चौक में हुई डकैती की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
  • पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करीब एक किलो ज्वैलरी भी बरामद करने का दावा किया है।
  • इसकी जानकारी मिलने के बाद राजधानी से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए पहुंची।
  • जबकि इलाहाबाद पुलिस ने भी हाल में हुई लूट की घटनाओं के बारे में जानकारी करने के लिए लालगंज कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो से पकड़ में आये लुटेरे

  • बता दें कि चौक में डकैती का खुलासा करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
  • पुलिस ने लुटेरों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फोटो और स्कैच जारी कर यूपी भर में जाल बिछाया।
  • अखबारों में छपी फोटो देखने के बाद लूट में शामिल बदमाशों के बारे में लालगंज क्षेत्र के एक मुखबिर ने कोतवाल और यूपी-100 को हरविलास और राज बहादुर के बारे में सूचना दी थी।
  • इसके बाद देर रात पुलिस ने छापेमारी कर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।
  • पूछताछ के बाद चार को पुलिस ने छोड़ दिया, इनमें एक महिला भी शामिल थी।
  • हालांकि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारी बुधवार देर शाम तक चुप्पी साधे रहे। लेकिन रात में एसएसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • गौरतलब है कि, चौके के पीर बुखारा निवासी प्रवीन रस्तोगी की चौक में गोल दरवाजे के पास मुकुन्द ज्वेलर्स के नाम से होल सेल की दुकान है।
  • प्रवीन का करीब रोज का दो करोड़ से अधिक का कारोबार है।
  • जिनकी दुकान फूल वाली गली के पास एक सकरी गली में है।
  • रविवार की देर शाम करीब नौ बजे प्रवीन की दुकान पर उनका बेटा दिपांशू उर्फ लल्लन समेत चार कर्मचारी और आधा दर्जन व्यापारी बैठे थे।
  • इस दौरान नकाब पहने करीब आठ बदमाश अचानक दुकान पर आये और असलहों की नोक पर लोगों को धमकाया।
  • दुकान के अन्दर बैठे प्रवीन को सारा सामान बाहर निकालने को कहा, विरोध करने पर प्रवीन को धमकाया इस दौरान उनका बेटा दिपांशू मौके पर आया।
  • विरोध करने पर बदमाशों ने दिपांशू के पांव में गोली मारकर प्रवीन पर बट से हमला कर दिया।
  • अचानक हुये हमले से दुकान में मौजूद कर्मचारी व व्यापारी शोर मचाकर भाग खड़े हुये।
  • लोगों के अनुसार करीब छह बदमाशों के हांथ में पिस्तौल थी जबकि दो बदमाश बोरे व थैले समेत लोहे की रॉड हाथ में थे।
  • बदमाशों ने इस दौरान दुकान में रखी सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी को लूट कर फरार हो गये थे।

कई राउण्ड की थी फायरिंग

  • भागने के दौरान कई सोने के जेवरात सड़क पर गिर गये।
  • भीड़-भाड़ होने के कारण बदमाशों ने कई राउण्ड फायर भी किये।
  • इसके बाद वह थोड़ी दूर पर खड़ी बाईक पर सवार होकर भाग निकले।
  • पुलिस के अनुसार बाप-बेटे की हालत खतेरे के बाहर है।
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।
  • बदमाश करीब 40 किलो सोना और करीब 13 करोड़ रुपये कैश की लूट ले गए थे।
  • व्यापारी के अनुसार प्रवीन का रोज दो करोड़ से ऊपर का कारोबार होता है।
  • सोमवार को लखनऊ भर का सर्राफा बाजार बंद कर व्यापारी बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
  • इसके बाद व्यापारी नेता का एक प्रतिनिधि मंडल एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी से मिला था।
  • उन्होंने घटना का तीन दिन में खुलासा करने का आश्वासन किया था।
  • इस संबंध में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया बाकी के बदमाशों की पहचान कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्कैच के आधार पर जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
  • अन्य बदमाशों को गिरफ्तार और लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें