बुधवार 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 79वां जन्मदिन मनाया गया था, जिसके तहत राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया था, इस दौरान कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत मुलायम सिंह के कई करीबी नेता शामिल हुए थे, इस दौरान शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश यादव ने नहीं बुलाया था, पार्टी सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव शिवपाल सिंह यादव को न बुलाये जाने के चलते अखिलेश यादव से नाराज हो गए थे।

शिवपाल सिंह यादव को मंच पर न पाकर नाराज हुए मुलायम सिंह यादव:

  • बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया था।
  • जिसके तहत पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं का तांता लगा हुआ था।
  • वहीँ अखिलेश यादव की ओर से शिवपाल सिंह यादव को जन्मदिन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था।
  • पार्टी सूत्रों की मानें तो, मुलायम सिंह यादव मंच पर शिवपाल सिंह यादव को न पाकर अखिलेश यादव से नाराज हो गए।
  • सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को बुलाकर पूछा कि, शिवपाल कहाँ है?
  • मुलायम सिंह ने आगे कहा कि, वो तुमसे किसी बात की जिद नहीं करता है और और तुम्हारे बड़े हैं और तुम उनका सम्मान नहीं कर रहे हो।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, क्यों नहीं बुलाया? क्या कमी है?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें