Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

मायावती के हमले से बौखलाए सपा प्रमुख कर सकते हैं पलटवार!

mulayam bareilly rally

मंगलवार के दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. अखिलेश यादव को ‘बबुआ’ कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अखिलेश सच में बबुआ है. मायावती ने पिछले कुछ भाषणों में अखिलेश को बबुआ कहकर संबोधित किया है. जबकि अखिलेश यादव भी मायावती को ‘बुआजी’ कहकर संबोधित करते रहे हैं.

मायावती ने अखिलेश यादव पर एक के बाद एक लगातार हमले बोले थे. मायावती ने कहा था कि ‘बबुआ’ हाथी से डरते हैं. इसके अलावा मायावती ने अखिलेश सरकार पर कानून व्यवस्था तबाह करने के भी लगाये थे.

बबुआ के बयान से पार्टी को लाभ:

अब जबकि आज सपा की बरेली में रैली होने जा रही है. सपा प्रमुख भी पलटवार के मुड में हैं. लाखों की भीड़ इस रैली में जुटने की संभावना है. मायावती के हर बयान पर सपा प्रमुख की नजरें कल रही होंगी. ऐसे में आज सपा प्रमुख भी पलटवार कर सकते हैं. सपा प्रमुख सहित शिवपाल यादव भी इस रैली में मौजूद रहेंगे.

Related posts

LIVE: लखीमपुर में विरोधियों पर गरजे अखिलेश यादव!

Divyang Dixit
8 years ago

एक तरफ जहां योगी सरकारी अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है, तो वही महिलाओं पर हो रहे अत्यचार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है, बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानचट्टी के कसेसर गांव की एक 15 वर्षीय दलित छात्रा सोनम उर्फ गोल्डी को गांव के ही दबंग युवकों द्वारा जिंदा जलाया। मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगाय पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शिवपाल यादव ने प्रगतिशील सपा नाम से पार्टी के लिए दिया आवेदन

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version