अभी-अभी पार्टी कार्यालय से महासंग्राम पर बड़ी खबर आई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

मुलायम ने साफ साफ़ कहा कि-

  • उन्होंने कहा कि शिवपाल अध्यक्ष पद पर काम करते रहें.
  • वहीँ अखिलेश यादव ने भी शिवपाल का बतौर मंत्री इस्तीफा वापस भेज दिया है.
  • उन्होने सवाल किया कि क्या अखिलेश हमारी बात टालेगा?
  • आगे जवाब भी उन्होंने ही दिया कि अखिलेश हमारी बात नहीं टाल सकते।
  • मुलायम जब कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहें  थें, इस दौरान उनके सामने शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी भी हुई।
  • उनके सम्बोधन के बीच में सपा कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर मुलायम नाराज व्यक्त की।
  • साप प्रमुख ने कहा कि रामगोपाल यादव से कोई झगड़ा नहीं है,अखिलेश, रामगोपाल, शिवपाल में भी झगड़ा नहीं है।
  • समाजवादी परिवार हमारा है,अखिलेश और शिवपाल से बातचीत हुई है, सब ठीक है।
  • नेताजी ने कहा कि अखिलेश और शिवपाल में कोई झगड़ा नहीं है।
  • उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश शिवपाल से मिलने उनके घर जाएंगे।

समझौते में तय हुई ये बातें:

  • मंत्री शिवपाल यादव के सभी पुराने विभाग वापस किये जाएगें।
  • मुलायम और अखिलेश के बीच हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिये गए।
  • इसके साथ ही शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।
  • बर्खास्त किये गए कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति दोबारा से कैबिनेट का हिस्सा बनेगें।
  • इसके साथ ही मुलायम ने दीपक सिंघल को वापस लेने की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें