[nextpage title=”new party” ]
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नई पार्टी बनाने की बात कही थी, जिस पर मुलायम सिंह यादव ने अटकलों पर यह कहकर विराम लगा दिया था कि, शिवपाल सिंह यादव अभी गुस्से में हैं। लेकिन चुनाव बाद इटावा में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच मीटिंग हुई थी, मीटिंग में बातचीत के दौरान जो सामने आया वो हैरान करने वाला है।
अगले पेज पर जानें इटावा में हुई मीटिंग में मुलायम-शिवपाल के बीच क्या हुआ ‘फैसला’:
[/nextpage]
[nextpage title=”new party2″ ]
क्या बोले मुलायम सिंह:
- यूपी चुनाव में हार के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने इटावा आवास में शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की थी।
- सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने शिवपाल से कहा कि, तुम नई पार्टी बनाओ, हम तुम्हारा साथ देंगे।
- जिस पर तंज कसते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, आप बदल जाओगे।
- सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल को नेता विपक्ष न चुने से मुलायम सिंह यादव काफी नाराज थे।
- मुलायम सिंह ने आगे कहा था कि, ये हमारी पार्टी होगी, अखिलेश सम्मान करना भूल गया है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा था कि, तुमने ही पाला और तुम्हें ही पराया कर दिया।
शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा:
- सूत्रों की मानें तो, बातचीत में आगे शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव पर अखिलेश को लेकर काफी तंज कसे।
- शिवपाल सिंह ने नई पार्टी की बात पर कहा कि, अब ये न कराएँ।
- उन्होंने आगे कहा कि, हम नई पार्टी बना लें और और जब मीटिंग होगी तो आप नहीं आयेंगे।
- शिवपाल ने आगे जोड़ा कि, आपके बेटा-बहू आपसे मिलेंगे और आप हमारी मीटिंग में नहीं आयेंगे।
- उन्होंने ये भी कहा कि, हम कोई बड़ी रैली करेंगे, लेकिन आपके बेटा-बहू कहेंगे तो आपकी तबियत ख़राब हो जाएगी।
- इसके साथ ही अंत में उन्होंने कहा कि, वे नई पार्टी नहीं बनायेंगे, आप और अखिलेश खुश रहें, बस हम यही चाहते हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#meeting in etawah over new party.
#mulayam shivpal meeting
#mulayam shivpal meeting over new party establishment
#Mulayam Singh Yadav
#mulayam singh yadav and shivpal singh yadav meeting in etawah over new party.
#over new party establishment
#Shivpal Singh Yadav
#shivpal singh yadav meeting in etawah over new party.
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार