Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम और अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे। बता दें कि समाजवादी के पुरोधा छोटे लोहिया पं. जनेश्वर मिश्र की नौवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को अखिलेश और मुलायम उनके नाम पर बने जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे थे। वहीं बलिया में उनके पैतृक गांव शुभनथही में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां पूर्व राज्यमंत्री पं. तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ आज की राजनीतिक परिस्थितों में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के समाजवादी विचारों की प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी भी हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

समाजवादी चिंतक व विचारक पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मंगलवार को पूरे प्रदेश में सपा पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्व. मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सपा नेताओं ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व. जनेश्वर मिश्र जी ने आजीवन समाज के दबे कुचले लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया। स्व. मिश्र का जीवन सादगी, ईमानदारी का प्रतीक था। समाजवादी आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ स्व. मिश्र ने समाजवादी विचारधारा को बढ़ाने में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह के कंधे से कंधा मिला कर चले। समाजवादी नेता और कार्यकर्ता भी उन्हीं के आदर्शों पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं। जनेश्वर मिश्रा पार्क में स्थित जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में भी अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गठबंधन को जिताने के लिए मंथन भी किया। सपा कार्यकर्ता अखिलेश के पहुँचते ही जोश में दिख रहे थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

कानपुर- धौकल गांव जाते समय एबुलेंस खाई में गिरी

kumar Rahul
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोरी का मामला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

संबोधन के बाद आईएएस अफसरों को भोज कराएँगे सीएम अखिलेश!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version