उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे के सबसे बड़े सियासी घराने में मची उथल-पुथल को सुलझाने के लिए नया फॉर्मूला तलाश लिए गया हैं। सूत्रों का दावा है कि विवाद सुलझाने के लिए फॉर्मूला तय हो चुका है। शिवपाल सिंह यादव जो कल मुलायम से मिलने दिल्ली आए थे वो भी आज लखनऊ पहुंच चुकें हैं।

  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल की कोई नाराजगी नहीं है।
  • सपा प्रमुख ने शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बने रहने की बात को दोहराया है।
  • मुलायम ने कहा कि शिवपाल जमीनी नेता है।
  • उन्होने कहा कि शिवपाल हमेशा खुशमिजाज रहते हैं।
  • पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है।
  • मुलायम सिंह ने कहा कि मैने रामगोपाल से बात करके निर्णय किया है।
  • शिवपाल पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगें।

नौजवानों के संकल्प से दोबारा बनेगी समाजवादी सरकार- मुलायम

आज ही लखनऊ आयेंगे मुलायमः

  • सियासी गहमागहमी के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
  • सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
  • जल्द ही वह लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
  • इससे पहले मुलायम ने शुक्रवार को लखनऊ आने की बात कही थी।
  • लेकिन बदले पल-पल बदलते हालातों के बीच मुलायम आज ही लखनऊ आ रहें है।
  • रामगोपाल सुबह ही लखनऊ पहुंच चुके हैं और शिवपाल भी दोपहर में लखनऊ पहुंच गये हैं।
  • उम्मीद की जा रही है मुलायम के लखनऊ पहुंचने के बाद वे शिवपाल, रामगोपाल और अखिलेश के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे।

बीएसपी बॉस की नसीहत, मुलायम को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें