[nextpage title=”news” ]
बीते दिन बिहार में हुए राजनैतिक ड्रामे ने पूरे देश के विपक्षी दलों को हिलाकर रख दिया है। नीतीश कुमार जो पहले बीजेपी को पसंद तक नहीं करते थे अब उन्हीं के साथ बिहार में उन्होंने सरकार बना ली है. बता दें कि नीतीश के इस फैसले के बाद से ही सभी दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही थी. वहीँ अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मुलायम का दावा, CM के लिए रो रहे थे नीतीश:
- बता दें, सपा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नीतीश को लेकर दावा किया है.
- कि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान CM पद के लिए नीतीश कुमार उनके सामने रोए थे.
- सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने कहा है कि नीतीश भले ही महागठबंधन के अहम पार्टनर थे.
- लेकिन इसके बावजूद लालू यादव नीतीश को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाना चाहते थे.
- अगले पेज पर पढ़ें मुलायम ने नीतीश को लेकर किया ये बड़ा खुलासा…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मेरे दबाव की वजह से झुके लालू:
- खबरों के मुताबीक मुलायम ने कहा है कि “लालू यादव चाहते थे कि सीएम का चुनाव इलेक्शन में आने वाले रिजल्ट के बाद MLAs की संख्या के हिसाब से किया जाए”.
- कहा, “लालू की नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने की मंशा जरूर थी”,
- “लेकिन फिर भी वे बिना किसी चेहरे के चुनाव में जाना चाहते थे”.
- कहा कि इसके पीछे लालू की स्ट्रैटजी ये थी कि अगर उनकी पार्टी को ज्यादा सीट मिलती है.
- तो वे बाद में सीएम कैंडिडेट चुनने के वक्त नीतीश पर दबाव डाल सकें.
- मुलायम (mulayam singh) के मुताबिक, ”बाद में मेरे दवाब में लालू यादव झुक गए और उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट के तौर पर स्वीकार कर लिया.”
ये भी पढ़ें, योगी के बाद अब अखिलेश रखेंगे रामलला की भूमि पर कदम!
[/nextpage]