उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी अपनी राजनैतिक पार्टियाँ अपनी अपनी रणनीति को तैयार कर रही हैं।

सपा विधानमंडल दल की बैठक आज:

  • उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है।
  • जिसके चलते प्रदेश की समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक आज सूबे की राजधानी में होगी।
  • यह बैठक शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी।
  • बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव करेंगे।
  • बैठक में सपा के सभी विधायकों को उपस्थित रहने को बोला गया है।
  • बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, विधान परिषद की रणनीति तय की जाएगी।

नहीं शामिल होंगे आज़म खान:

  • उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा के लिए सपा के विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गयी है।
  • जिसमें सभी को मौजूद रहने को बोला गया है।
  • सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, आज़म खान इस बैठक में उपस्थित नहीं होंगे।
  • गौरतलब है कि, यह बैठक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुलाई है।

थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक:

  • सपा की विधानमंडल दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी।
  • बैठक में मनोज पाण्डेय, बलराम यादव, अहमद हसन और पारसनाथ पहुंचे।
  • बैठक में अमर सिंह और राजा भैया भी मौजूद हैं।
  • बैठक के बाद विधायकों के लिए डिनर का भी इंतजाम किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें