Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बचपन के दाेस्त की माैत पर इटावा पहुंचे मुलायम सिंह यादव

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुर कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर संगठन को मजबूती देना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि बसपा के साथ गठबंधन कर भाजपा के सत्ता से बाहर जाने का रास्ता बन चुका है। इस बीच इटावा पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के कद्दावर नेता के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। मुलायम की इस अचानक हुई मुलाकात के अब कई मायनें निकलने लगे हैं।

इटावा पहुंचे मुलायम सिंह यादव :

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव इटावा सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान मुलायम सिंह ने वहाँ आये अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। इस बीच मुलायम को अपने बचपन के दोस्त दर्शन सिंह यादव के 3 दिन पहले हुए निधन की खबर मिली। ये खबर मिलते ही मुलायम काफी उदास हो गए। वे तुरंत ही अपने बचपन के दोस्त दिवंगत दर्शन सिंह यादव के घर पहुंचे। इस दौरान मुलायम ने दिवंगत मित्र को श्रद्धांजली दी और शोक संतृप्त परिवार को हिम्मत रखने को कहा। इसके बाद मुलायम सिंह ने अपने कई करीबी नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात की।

 

ये भी पढ़ें: सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा बेकरी का कारोबार, मजदूर बने मासूम

 

कई नेताओं से मिले सपा संरक्षक :

मुलायम सिंह यादव के इटावा पहुँचने की भनक लगने पर उनके आवास पर कार्यकर्ताओं का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया था। पहले तो मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से मिलने से मना कर दिया, बाद में पार्टी के पुराने वफादार पूर्व सांसद रघुराज शाक्य व पूर्व राज्य मंत्री रामसेवक गंगापुरा के साथ मुलायम सिंह यादव ने बंद कमरे में बैठक की। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया।

 

ये भी पढ़ें: सीएम योगी कर रहे हावेरी में जनसभा, सिद्धरमैया पर साधा निशाना

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में महिला ने लगायी फांसी, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी महिला सरला की शादी, कोतवाली कायमगंज के प्रेमनगर का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सीएम योगी और राजभर में हुआ समझौता!

Kamal Tiwari
7 years ago

पीएसी के जवान ने नाबालिग से किया कुकर्म

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version