चुनाव आयोग में अपना दावा ठोकने के बाद मुलायम सिंह यादव लखनऊ आ गए हैं. उनके साथ शिवपाल यादव भी हैं. शिवपाल यादव अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव आज चुनाव आयोग गए थे. जहाँ उन्होंने पार्टी को लेकर अपना दावा पेश किया. मुलायम सिंह यादव को लेने के लिए अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लीट पहुँच गई थी. मुलायम सिंह यादव दिल्ली से वापस आये हैं. मुलायम सिंह के अलावा रामगोपाल यादव और सुनील साजन भी चुनाव आयोग से मिले थे.

दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि –

  • सपा प्रमुख और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक अब समाप्त हो चुकी है.
  • जिसके बाद सपा प्रमुख शिवपाल सिंह और अमर सिंह के साथ बाहर निकल आये हैं.
  • अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं और उनके-हमारे बीच कोई विवाद नहीं है.
  • हाँ , पार्टी में थोड़ा बहुत विवाद है जिसे निपटा लिया जायेगा.
  • साथ ही सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए रामगोपाल यादव पर भी हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि परिवार में झगड़े की जड़ केवल एक आदमी ही है.

सपा में चल रही कलह को शांत कराने के आज़म खान के सभी तरीके असफल साबित हुए. पूरे घटनाक्रम पर आज़म खान ने भी आज कहा कि उम्मीद है कुछ बेहतर होगा. उन्होंने ऐसी आशा व्यक्त की थी कि पार्टी में पहले की तरह सबकुछ ठीक हो जायेगा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें