Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नरेश अग्रवाल के जाने से सपा को होगा फायदा- मुलायम सिंह यादव

2019 के चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। नरेश के साथ ही उनके बेटे और हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी सपा से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे सपा के हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल और कई समर्थकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। अब इस मुद्दे पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देकर नयी चर्चाएँ शुरू कर दी हैं।

भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल :

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा भारी संख्या में हरदोई से नरेश अग्रवाल के समर्थक भाजपा ऑफिस पहुंचे और ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त पर भाजपा ज्वाइन की है। मैं पीएम मोदी से काफी प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि रामगोपाल और मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा समाज पहले से ही भाजपा के साथ है। अब सूत्रों से खबर मिल रही है कि वे 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालाँकि किस सीट से इसका पता नही चल सका है।

 

ये भी पढ़ें: समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

मुलायम ने दिया बयान :

समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं पर सपा की प्रतिक्रया आना शुरू हो गयी है। सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि नरेश अग्रवाल पार्टी ज्वाइन करने में सबसे माहिर नेता हैं। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं को गाली देने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक, सेना पर सवाल उठाने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक, मोदी पर टिप्पणी करने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक हों। इसके अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके जाने से सपा को कोई नुकसान नहीं होगा। नरेश अग्रवाल के भाजपा में जाने का समाजवादी पार्टी को सिर्फ फायदा होगा।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Related posts

दवा व्यवसाई मुकेश मिश्रा हत्याकांड मामला, आज भी नही हो पाई नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी ,एफएसएल के अफसरों की लापरवाही आई सामने, अकेले मृतक के भांजे शुधांशू का हुआ नार्को टेस्ट, साइकेट्रिस्ट, डॉक्टरों के पैनल , पुलिस, अधिवक्ताओं की मौजूदगी में हुआ शुधांशू का नार्को, इंजेक्शन की कमी आई आड़े, एफएसएल के बुलावे पर कल होगा परिवार के 4 लोगो का नार्को, हत्या की गुत्थी परिवार के बीच उलझी, जानकीपुरम के साठ फीटा रोड पर 27 अगस्त को गोली मारकर हुई थी दवा व्यवसाई मुकेश की हत्या।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लामार्ट स्कूल के छात्र का अपहरण, सीतापुर में पुलिस ने किया बरामद

Sudhir Kumar
7 years ago

सीएम अखिलेश के ‘लोक भवन’ का उद्घाटन, कुल लागत 601 करोड़ रुपये!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version