Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकारी आवास खाली करने के आदेश पर बौखलाए मुलायम सिंह यादव

mulayam singh yadav statement

mulayam singh yadav statement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकारी आवासों में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास छोड़ना पड़ेगा। जिसके बाद इसका सीधा प्रभाव मायावती, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह को भी सरकारी आवास छोड़ना पड़ेगा। इस मामले को लेकर अभी तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है मगर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी राय दी है जो सभी को हैरान कर देगी।

अखिलेश सरकार ने किया था कानून में संशोधन :

साल 2016 में भी सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास खाली करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन अखिलेश सरकार ने तब पुराने कानून में संशोधन कर UP मिनिस्टर सैलरी अलॉटमेंट एंड फैसिलिटी अमेंडमेंट एक्ट 2016 विधानसभा से पास करा लिया था और सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगले की सुविधा दिलवाई थी। लेकिन करीब 2 साल बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बड़ा झटका देते हुए बंगला खाली करने को कहा है। बता दें कि इस समय कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल हैं जबकि राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री हैं।

 

ये भी पढ़ें: कांशीराम शहरी गरीब कालोनी लौलाई के 1600 घरों में 11 दिनों से पानी नहीं

 

मुलायम ने दिया बयान :

पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर खाली करने के मुद्दे पर मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने पूछा कि ‘आवास खाली कर देने से क्या देश की हालत सुधर जाएगी ? हम 2 महीने में अपनी बात रखेंगे। मुलायम सिंह ने कहा कि हमें 2 महीने का समय दिया है। इस समय में अपनी बात रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बेशक पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास को खाली करने का निर्देश दे दिया, लेकिन इन आवासों के खाली करने से कौन सी देश की हालत सुधर जाएगी। यह देखने वाली बात होगी। उन्होंने कहा कि एक-दो पूर्व मुख्यमंत्री को छोड़कर किसी के भी पास अपना खुद का मकान नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: जौनपुर से उमाकांत यादव पर सपा-बसपा गठबंधन लगा सकता है दाँव

Related posts

बिजली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान

Shivani Awasthi
6 years ago

UPPCL आज से बढ़ाएगा बिजली दर, ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक दबाव

Divyang Dixit
7 years ago

पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती, 2 अन्य बमदाशो को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, घायल बदमाश फरमान और राजू पर 25-25 हज़ार रुपए का इनाम, बिसरख थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी चौराहे पर हुई मुठभेड़.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version