[nextpage title=”akhilesh” ]

अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बीते दिन घोषित कर दी गयी। सुलह की तमाम खबरों को गलत बताते हुए अखिलेश यादव ने इस कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को जगह नहीं दी साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी इससे बाहर कर दिया। इस बीच औरैया से मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान (mulayam singh yadav statement) आया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

औरैया पहुँचें मुलायम :

  • समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गयी है।
  • उनकी जगह बसपा से आये दलबदलू इन्द्रजीत सरोज को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
  • इसके अलावा अखिलेश के करीबी रामगोपाल यादव को सपा का प्रमुख महासचिव बनाया गया है।
  • वहीँ कई अन्य नेताओं का कद बढ़ाकर उन्हें बड़े पदों पर बिठाया गया है।
  • शिवपाल के साथ ही सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भी कोई पद नहीं दिया गया है।
  • बीते दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक कार्यक्रम के लिए औरैया पहुँचें हुए थे।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं संघर्ष करके रक्षामंत्री बना और पाक को करारा जवाब दिया।

ये भी पढ़ें, दीवाली पर घर रोशन करने की तैयारी में जुटे कुम्हार

  • उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए भगवान राम मर्यादा में रहकर काम करते थे।
  • सपा संरक्षक ने कहा कि भारत को चीन लगातार परेशान करने पर लगा हुआ है।
  • उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ जो मुझे भगवान राम के राजतिलक का गौरव प्राप्त हुआ।
  • मुलायम ने कहा कि रामलीला देखने वालों को मर्यादा में रहकर शिष्टाचार करना चाहिए।
  • हालाँकि पूरे कार्यक्रम में मुलायम ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाकर रखी हुई थी।
  • समाजवादी पार्टी के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से वे बचते हुए दिखाई दिए।
  • शायद मुलायम खुद भी अखिलेश के इस फैसले से काफी हैरान हो गए हैं।

ये भी पढ़ें, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह न मिलने पर बोले शिवपाल यादव

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें