शिवपाल यादव ने साफ़ संकेत दे दिए थे कि सपा से अलग होकर वो नयी पार्टी का गठन करने जा रहे हैं. शिवपाल यादव ने आज इटावा में इसी मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने कहा कि सेक्युलर मोर्चे का गठन किया जायेगा और नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव ही इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुलायम सिंह:

  • शिवपाल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का वो बहुत सम्मान करते हैं.
  • हर मौके पर मुलायम सिंह यादव ने उनका साथ दिया है.
  • उन्होंने कहा कि नेताजी के सम्मान को ठेस पहुंची थी.
  • शिवपाल यादव ने कहा कि बाकी की बातचीत लखनऊ में होगी.
  • बता दें कि शिवपाल यादव ने सपा से अलग होने का संकेत चुनाव से पहले ही दे दिया था.
  • शिवपाल यादव ने चुनाव पूर्व ही कहा था कि वो अलग पार्टी का गठन करेंगे.
  • उन्होंने उस वक्त भी ये संकेत दिए थे कि मुलायम सिंह यादव नयी पार्टी के अध्यक्ष होंगे.
  • शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को 3 महीने का वक्त दिया गया.
  • लेकिन अखिलेश अपना वादा भूल गए.
  • चुनाव में हार के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार थे.

शिवपाल यादव के इस फैसले को मुलायम सिंह यादव का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन अभी तक पार्टी के गठन पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें