Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम, आज़मगढ़ से कई नामों की चर्चा

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने का भी अखिलेश ऐलान कर चुके हैं। अब ऐसे में वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता के कई नाम सामने आ रहे हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे मुलायम :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि वर्तमान समय में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। डिंपल से पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता जनेश्वर मिश्र चुनाव लड़ा करते थे। अखिलेश ने कहा कि कन्नौज जनेश्वर मिश्र जी की सीट रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि मुझे भी वहीं से लड़ने का मौका मिले।

ये चेहरा हो सकता है सपा प्रत्याशी :

अखिलेश के मुलायम के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात कहकर सपा को मुश्किल में डाल दिया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि आजमगढ़ सीट पर भाजपा से बाहुबली रमाकांत यादव को 2019 में उतारा जा सकता है। अगर रमाकांत चुनाव में उतरे तो सपा में उनके मुकाबले का कोई नेता मौजूद नहीं है। ऐसे में मुमकिन है कि सपा से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव या बलराम यादव को चुनाव में उतारा जाये। इसके अलावा जिलाध्यक्ष हवालदार यादव के नाम की भी चर्चाएँ हैं। हवालदार यादव 2014 में भी टिकट मिला था मगर ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सपा से नामांकन कर दिया था। ऐसे में सपा को किसी बड़े और तगड़े चेहरे को प्रत्याशी बनाना होगा जिसकी पहुँच आम लोगों तक हो।

 

ये भी पढ़ें : सपा में रिचा सिंह को अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Related posts

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर की विस्तृत चर्चा

Desk
4 years ago

ग्रेटर नोएडा-बदमाशों में दिखा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसएसपी अजयपाल शर्मा का डर,एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश शेरू भाटी ने पिस्टल समेत किया सरेंडर,बीजेपी नेता शिव कुमार उसके दो गनर की हत्या में था वांछित, बिसरख थाने में 50 हजार के इनामी बदमाश शेरू भाटी ने किया सरेंडर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अधिकारियों पर कार्यवाई न करने का आरोप,किसान नेताओं ने जताई नाराजगी

Desk
3 years ago
Exit mobile version