पार्टी में कलह पर अब मुलायम सिंह यादव का रुख स्पष्ट है. मुलायम सिंह के तेवर भी नरम नहीं दिखाई दे रहे हैं. मुलायम सिंह यादव रागोपाल पर खुलकर हमले कर रहे हैं. पहले भी उन्होंने कहा था कि रामगोपाल ही पार्टी में फसाद की जड़ हैं. अखिलेश को बहकाने का आरोप भी रामगोपाल यादव पर सपा प्रमुख लगा चुके हैं. राम गोपाल यादव पर मुलायम
मुलायम ने रामगोपाल को नेता सदन पद से हटाने को लिखा पत्र:
- राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह यादव ने पत्र लिखा है.
- इस पत्र में मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि रामगोपाल यादव पार्टी के सदस्य नहीं है.
- उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जा चुका है.
- गौरतलब है कि रामगोपाल यादव राज्यसभा में सपा का नेतृत्व करते हैं.
- रामगोपाल यादव राज्य सभा के सांसद हैं.
- इस बीच आज रामगोपाल यादव और सुनील साजन ने भी EC से मुलाकात की थी.