उत्तर प्रदेश में बिजनौर में एनआईए अफसर तंजील अहमद व उनकी पत्नी फरजाना की हत्या का मुख्य आरोपी और गैंगस्टर मुनीर ने NIA अफसर तंजील अहमद पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि NIA अफसर तंज़ील अहमद अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट कर रहे थे।

  • गैंगस्टर मुनीर अब यूपी पुलिस की रिमांड पर है।
  • गैंगस्टर मुनीर पुलिस की पूछताछ में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे कर रहा है।
  • पुलिस की पूछताछ में मुनीर ने कबूला कि वह अब तक 20 हत्याएं कर चुका है।
  • पुलिस ने ऐसा दावा किया है।
  • गैंगस्टर मुनीर ने NIA अफसर तंजील अहमद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: अफसर तंजील अहमद का आखिरी भावनात्मक वीडियो!

  • गैंगस्टर मुनीर  के बयान के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डिप्टी एसपी तंजील अहमद एनआईए की आड़ में अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट कर रहे थे।
  • तंजील अहमद के कारनामे प्याज के छिलकों की तरह उधेड़ रहा है पुलिस कस्टडी में आया गैंगस्टर मुनीर।

मुनीर ने और क्या आरोप लगाये तंजील अहमद पर

  • पुलिस सूत्रों के अनुसार मुनीर ने बताया है कि दिल्ली में बैंक की कैश वैन से 1.5 करोड़ रुपये और धामपुर बैंक से 91 लाख रुपये लूटे
  •  पुलिस सूत्रों के अनुसार मुनीर ने लूट के पैसों में से 1.12 करोड़ रुपये उसने NIA अफसर तंजील अहमद को दिए थे।
  • जिसके बदले में डीएसपी तंजील मुनीर के गैंग को अत्याधुनिक हथियार और वारदात के बाद बचकर भागने के लिए सुरक्षित कवर मुहैया कराते थे।
  • आपको बता दें कि मुनीर के साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
  • मुनीर को भी पिछले महीने एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: तंजील अहमद की पत्नी फरजाना की हुयी मृत्यु !

  • सूत्रों का कहना है कि मुनीर ने अभी तक कुल 39 घटनाएं कबूल की हैं।
  • मुनीर ने पुलिस को बताया है कि उसने पांच करोड़ से भी ज्यादा कैश लूटा है।
  • इस लूट का बड़ा हिस्सा तंजील अहमद रख लेते थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें