नगर निगम ने अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जोन दो में मेडिकल कॉलेज चौराहे से रकाबगंज चौराहे तक व जोन पांच में एयरपोर्ट तिराहे से हैंडिल नहर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 205 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गए। दरअसल, शासन के निर्देशों के तहत नगर निगम की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जोनल अधिकारी महातम यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवर्तन, अभियंत्रण गैंग, जोन दो व पुलिस बल के सहयोग से केजीएमयू चौराहे से आगामीर ड्योढ़ी होते हुए रकाबगंज चौराहा तक जेसीबी गरजा।

ये भी पढ़ें : एलडीए में सर्वेयर को दे दिया जेई का जिम्मा!

हटवाया गया अतिक्रमण

  • 205 अस्थायी अतिक्रमण में पान की गुमटी, ठेले सहित तमाम पटरी दुकानदार थे।
  • इसी तरह जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय ममगाई के नेतृत्व में एयरपोर्ट तिराहे से हैंडिल नहर अभियान चला।
  • इस कार्रवाई में कुल 100 अतिक्रमणों को हटवाया गया।
  • जोन तीन स्थित गोल मार्केट चौराहा के आसपास व संबद्ध मुख्य मार्गों व जोन चार में मिठाई वाले चौराहे से स्टेशन रोड तक।
  • पत्रकारपुरम, हुसेडिय़ा चौराहा तक का अतिक्रमण हटवाया जाना था।
  • पर, पुलिस बल नहीं मिल सका। इस वजह से अभियान स्थगित करना पड़ा।
  • निगम की ओर से जोन दो व तीन के वार्डों में शुक्रवार को भी फॉगिंग जारी रही।
  • समस्त जोनों में सफाई निरीक्षकों ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
  • साथ ही उनमें पम्प्लेट भी वितरित किए जा रहे हैं।
  • मच्छर जनित परिस्थितियां पाये जाने पर 48 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया।

ये भी पढ़ें : अखिलेश की ‘बीजेपी चलाती है थाने’ वाली बात हुई सच!

11 डेरियों का किया गया चालान

  • जोन अधिकारी जोन दो व चार के नगर क्षेत्र में पशुपालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
  • इसके चलते 11 दूध डेरियों का गंदगी पर चालान किया गया।
  • जोन एक स्थित जियामऊ में दो ट्रक मलबा का निस्तारण कराते हुए तीन हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
  • प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जोन एक में 50 किलोग्राम।
  • जोन दो में 20 किलोग्राम, जोन तीन में 11 किलोग्राम, जोन चार में 28 किलोग्राम।
  • जोन पांच में 40 किलोग्राम, जोन छह में दो किलोग्राम व जोन आठ में 22 किलोग्राम यानि कुल 1.73 कुंतल पॉलीथिन जब्त की गई।
  • साथ ही, 30,150 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके तहत जोन छह में दो पॉलीथिन दुकानों को सील किया गया।

ये भी पढ़ें : देश के 3 ‘दिग्गज’ नेता हुए लापता, मचा बवाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें