राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से रविवार को आयोजित हाईकोर्ट ग्रुप डी और सी परीक्षा में सेंधमारी कर रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। इस मुन्‍नाभाई ने चकमा देने के लिए मूल अभ्यर्थी के अंगूठे का क्‍लोन तैयार करके उसे अपने हाथ से अटैच कर लिया था। आरोपी अंगूठे में क्लोनिंग कर दूसरे परीक्षार्थी का पेपर दे रहा था लेकिन अपनी एक गलती की वजह से वह पकड़ा गया। हाल ही में परीक्षा से पूर्व इलाहाबाद में इसी परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का भी भंडाफोड़ हुआ था।

मानवता स्कूल से पेपर का सॉल्वर हुआ अरेस्ट

  • पारा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रामविहार कालोनी स्थित मानवता इंटर कालेज में रविवार को हाईकोर्ट की ग्रुप सी और डी की परीक्षा चल रही थी।
  • इसके लिए सुबह अजीत कुमार पुत्र रामदास निवासी मकरन, नेवादा नामक शख्‍स कैंडीडेट अमरदीप सिंह की जगह परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा।
  • वहां उसने अपने अंगूठे से बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई।
  • वहां खड़े परीक्षक को कैंडीडेट पर शक हुआ तो उसने अंगूठा चेक किया।
  • इस पर उसका क्‍लोन अंगूठा पकड़ में आ गया।
  • इसके बाद परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
  • इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी से पूछताछ जारी है।

इलाहबाद से भी हो चुका भंडाफोड़

  • गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद में इसी परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा एक गिरोह पकड़ा गया था।
  • इसमें एसटीएफ ने चार सदस्‍यीय गैंग को अरेस्‍ट करके उनके पास से 38 हजार कैश, 45 ब्‍लूटुथ डिवाइस, 30 डिवाइस स्‍टीकर, 11 मोबाइल, 10 नए सिमकार्ड और 18 बैंकों के साइन किए चेक बरामद किए थे।
  • यह पूरा गैंग इसी परीक्षा में सेंधमारी के लिए कैंडीडेट को डिवाइस ट्रेनिंग देने के लिए इकटठा हुआ था।
  • जिसे मुखबिर की सूचना के बाद अरेस्‍ट किया गया था।
  • यह छानबीन की जा रही है कि कहीं इसका उससे कोई संबंध तो नहीं है।
  • बता दें कि प्रदेश में रविवार को हाईकोर्ट ग्रुप डी और सी परीक्षा आयोजित की गई थी।
  • इसमें हाईकोर्ट में जूनियर असिस्‍टेंट, क्‍लर्क और चपरासी सहित 4386 पदों के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी।
  • इस परीक्षा में करीब 50 हजार कैंडीडेट परीक्षा दे रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें