लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव उसके बेटे ने जब लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो घरवालों को इसकी सूचना दी। (Elderly Shot Dead)
  • घरवालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की तो बुजुर्ग के पेट में गोली मारने के निशान और शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कार दी है।
  • घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा काटते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है।

कई काम करके परिवार चलाता था बुजुर्ग (Elderly Shot Dead)

  • जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से सआदतगंज बाराबंकी के रहने वाले मो. सईद (65) अपने परिवार के साथ चिनहट के मटियारी में किराये के मकान में रहते हैं।
  • उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी और तीन बेटे हैं।
  • घरवालों के अनुसार सईद मटियारी स्थित मस्जिद में अज़ान देते थे।
  • इसके अलावा वह बच्चों को घरों में जाकर अरबी की ट्यूशन पढ़ाते थे।
  • इतना ही नहीं वह चिनहट कोतवाली से 100 कदम की दूरी पर स्थित आसिफ की दुकान में चौकीदारी भी करते थे।
  • रोजाना वह मच्छरदानी लगाकर सो जाते थे।
  • बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह उनका बेटा अनस अपने पिता का हालचाल लेने आया था।
  • इस दौरान उसने मच्छरदानी के भीतर पिता को खून से लथपथ पड़ा देखा। इससे वह डर गया और स्थानीय लोगों को बताने के बाद घरवालों को सूचना दी।
  • कोतवाली के निकट हुई घटना से सनसनी
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की तो बुजुर्ग के पेट पर गोली लगने का घाव था।
  • साथ ही उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे।
  • स्थानीय लोगों ने गोली मारकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है।
  • पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
  • वहीं कोतवाली के निकट हुई इस सनसनीखेज घटना की पुलिस को भनक भी नहीं लगी।
  • इससे साफ जाहिर है कि रात्रि के समय पुलिस कितनी गस्त करती है। (Elderly Shot Dead)
  • फ़िलहाल एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हत्यारे जल्द की गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें