Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुडंबा में टेम्पो चालक की हत्या, 34 दिन बाद बोरे में बंद पड़ी मिली लाश

राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बाराबंकी के रहने वाले विक्रम चालक की हत्या कर हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर फेंक दिया और फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त हो गई है। भाई की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल डॉग स्क्वॉड की मदद से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हत्या होने का शक मानकर भी पड़ताल कर रही है।

बोरे में शव मिलने से मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी अनुसार, गुडंबा थाना क्षेत्र के पलका गांव के बाहर एक बोरी बंधी हुई ग्रामीणों ने देखी। शक होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो चुकी थी। पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो सनसनी फैल गई। बोरे में हाथ पैर मुड़ा हुआ एक युवक का शव था। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराई। मृतक की शिनाख्त जगन्नाथ (40) निवासी अनवारी गांव थाना कुर्सी बाराबंकी के रूप में हुई है।

पिछले महीने दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

थानाध्यक्ष गुडंबा रामसूरत सोनकर ने बताया कि मृतक मूलरूप से बाराबंकी जिला का रहने वाला है। वह गुडंबा में रहकर टेम्पो चलता था। उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट पिछले महीने 12 अप्रैल को दर्ज की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने टेम्पो चालक पर शराब पीने का भी आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई हो क्योंकि मृतक अविवाहित था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी। वह करीब 34 दिन से लापता था।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भले ही गुडंबा पुलिस को देश के टॉप थ्री थानों की रैंक में शामिल होने का अवार्ड मिला हो लेकिन यहां की स्थिति काफी दयनीय है। इस थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, हत्या की घटनाएं आम हो गईं है। इस हत्याकांड में भी मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छ गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस केवल गुमशुदगी दर्ज कर बैठ गई, अगर पुलिस ने जरा सी भी सक्रियता दिखाई होती तो जगन्नाथ जिंदा होता।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद में उपमुख्यमंत्री के करीबी भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- मथुरा में पुलिस टीम पर हमला: पथराव कर गाड़ी तोड़ी, थाना प्रभारी सहित कई घायल

ये भी पढ़ें- यूपी में 61 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला, नगर आयुक्त लखनऊ हटाये गए

ये भी पढ़ें- काकोरी में मस्जिद के अंदर मुअज्जिन की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें- यूपी में मनमानी फीस वसूली के लिए शुल्क निर्धारण अध्यादेश-2018

ये भी पढ़ें- सीतापुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज

ये भी पढ़ें- सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा बेकरी का कारोबार, मजदूर बने मासूम

ये भी पढ़ें- सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- गुडंबा में टेम्पो चालक की हत्या, 34 दिन बाद बोरे में बंद पड़ी मिली लाश

ये भी पढ़ें- कन्यादान से बचने के 3 साल की बेटी का कत्ल, कलयुगी पिता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कर्मचारी को पीटने वाले एमबीबीएस के 8 छात्र 15 दिन के लिए निलंबित

Related posts

31 दिसम्बर की रात इकौना बाईपास पर घायल पड़े मिले युवक का मामला, उपचार के दौरान बहराइच में हुई थी मौत, मां की तहरीर पर दर्ज हुआ था मामला, जॉच पड़ताल में मारपीट की बात आई सामने, ग़ैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ मामला, आरोपी युवक अर्जुन यादव को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अखिलेश को फोन कर मायावती ने कहा – ‘सीबीआई की धमकी से घबराने की जरूरत नहीं’

Sudhir Kumar
6 years ago

डीपीआरओ सुनील कुमार पांडे सस्पेंड। लखीमपुर में तैनाती के दौरान किया था 31 लाख रुपए का गबन। जांच के बाद हुई कार्यवाही । 2016 में गबन किए थे रुपए। अपने निजी खाते में भेजी थी सरकारी रकम। अपर मुख्य सचिव ने की कार्यवाही।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version