राजधानी के बंथरा इलाके में पिछले दिनों दो युवकों की हत्या करके हादसा का रूप देने के लिए शवों को रेलवे लाइन पर काट के फेंक दिया गया था इस मामले में पुलिस अभी पड़ताल कर ही रही थी, कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की हत्या करके रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया। रविवार सुबह रेलवे लाइन पर युवक का दो टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो ठाकुरगंज और पारा पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। रेलवे पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।

यह है मामला

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर भपटामऊ ओवर ब्रिज के नीचे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई।
  • इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पारा पुलिस और ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सीमा विवाद में उलझ गई।
  • दोनों थानों की पुलिस 5 घण्टे आपस में उलझी रहीं और शव के साथ खिलवाड़ करतीं रहीं।
  • जब इसकी भनक रेलवे के अधिकारियों को लगी तो उनके हस्तक्षेप के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।
  • ठाकुरगंज थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बताया शव की पहचान नहीं हो पाई है।
  • उन्होंने बताया कि म्रतक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, हो सकता है किसी ट्रेन से गिरकर युवक कट गया हो।
  • युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
  • वहीं स्थानीय लोगों ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें