उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला के सरवनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बेटे और करीबी रिश्तेदारों संग मिल अपने बड़े भाई को लाठी डंडो से इस कदर पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वही दिन दहाड़े हुई हत्या की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर मुक़दमे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

कई वर्षों से दोनों के बीच चला आ रहा था जमीनी विवाद

जानकारी के मुताबिक, मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरवनपुर गांव का है। जहाँ के रहने वाले दो सगे भाइयों राम नरेश वर्मा और राजेश वर्मा के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद ने आज खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसके बाद छोटे भाई ने अपने बेटे और करीबी रिश्तेदारों संग मिल बड़े भाई और परिवार को लाठी डंडो से मारना शुरू कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल परिवार को ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही राम नरेश की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के गैंगस्टर रुस्तम ने YouTube पर जारी किया वीडियो

ये भी पढ़ें- पीजीआई क्षेत्र में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- खेत में बकरी घुसने पर दलित महिला की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान डंडा मारती है लखनऊ पुलिस, युवती घायल

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान युवती को डंडा मारने वाले सिपाही निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें- थाने में दलित शिक्षक को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पैर छूने को किया गया मजबूर

ये भी पढ़ें- बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का ऑडियो वायरल, पैसे देकर बुलाए थे मौलाना

ये भी पढ़ें- महोबा: ड्रग इंस्पेक्टर 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

ये भी पढ़ें- दबंगों ने दलित के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला- वीडियो

ये भी पढ़ें- अमेठी: जमीनी विवाद में रिश्‍ते का कत्‍ल, भाई ने की भाई की हत्‍या

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें