राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी ही सास की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी दामाद सास को आगरा जिले के अछनेहरा थाना क्षेत्र के सेहता व रसूलपुर गांव के बीच सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। उसने वारदात को महिला की बेटी, बेटे और नौकरानी के सामने अंजाम दिया। बेटी ने इस पूरे मामले की जानकारी होते ही उसने गुडंबा थाने में इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के अनुसार, गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी रफीक अहमद मार्बल कारोबारी है।
  • रफीक अपने परिवार के साथ शकील के मकान में किराए पर रहता है।
  • उसके परिवार में पत्नी गजाला और नौकरानी तमन्ना भी रहती है।
  • गजाला मूलरुप से राजस्थान जयपुर की रहने वाली है।
  • साढ़े तीन साल पहले रफीक ने गजाला से प्रेम विवाह किया था।
  • रफीक गजाला को जयपुर से लखनऊ लेकर आया और 9 महीने से वह शकील के मकान के ऊपरी हिस्से में किराए पर रह रहा था।
  • पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था।
  • विवाद की बात गजाला ने कुछ दिन पहले जयपुर, राजस्थान में रहने वाले पिता उस्मान और मां नईम अख्तर से की थी।
  • बेटी की परेशानी सुनते ही सोमवार को मां नईम बेटे जैयत (8) के साथ गजाला के घर आई।
  • मंगलवार रात 10 बजे रफीक का गजाला से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
  • जिस दौरान सास ने दामाद रफीक को समझने का प्रयास किया।
  • जिससे दामाद और भी आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी, साले व नौकरानी के सामने ही अपनी सास का बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।
  • इसके बाद सास की को अपनी कार के कवर में लपेट कर रात में ही रफीक ने अपनी पत्नी साले व नौकरानी को जबरन कार में बैठा कर आगरा ले गया।
  • आगरा पहुंचते ही आरोपी दामाद ने आगरा के रसूलपुर ग्राम के पास रोड किनारे एक खेत में सास का शव फेंक दिया।
  • जिसके बाद आरोपी दामाद वहां से वापस आ गया।
  • आगरा पुलिस ने लावारिश शव। आरोपी ने वापस आने पर सभी को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

बेटी के आने पर खुला हत्या का राज

  • आरोपी दामाद की एक साली साली सना लखनऊ में रहती है।
  • जो सहारा स्टेट में सना अपने पति राशीद के साथ रहती है।
  • मां का हाल पूछने के लिए सना ने अपनी बहन गजाला को फोन किया, तो गजाला ने रो रोकर अपनी बहन से पूरी घटना बताई।
  • जिसकी जानकारी होते ही बेटी सना अपने पति राशिद के साथ और लिखित तरहरीर देकर आरोपी बहनोई के खिलाफ कार्रवाई को कहा।
  • जिसकी पुष्टि के लिए गुडंबा पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर घटना की पुष्टि की।
  • पुष्टि होते ही पुलिस ने रफीक के घर दबिश दी। लेकिन वह फरार हो चुका था।
  • वहीं पुलिस ने बुधवार को ही मकान मालिक शकील को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर देर रात उसे छोड़ दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें