उत्तर प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां आये दिन वहशियों का शिकार हो रही हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र का है यहां बुधवार सुबह शौच के लिए गई एक महिला का वहशियों ने कोहरे का फायदा उठाकर दबोचकर बलात्कार किया। विरोध करने और पहचान होने के डर से दरिंदों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं वारदात से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसके अलावा आगरा जिले के अछनेहरा थाना क्षेत्र के सेहता व रसूलपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक महिला का कार के कवर में लिपटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की गला रेतकर हत्या करके हत्यारे वाहन से शव फेंककर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हलाकि पुलिस रेप की घटना से इंकार करते हुए कहा कि कर मामले की छानबीन की जा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें