एक तरफ एसएसपी मंजिल सैनी बारावफात के जुलूस की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाशों ने वजीगंज थाना क्षेत्र के रेजीडेंसी के पास शातिर लुटेरा राजू पहाड़ी (30) को गोली मार दी। घटना ने हड़कंप मच गया आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को पहले पहचानने में दिक्कत हुई लेकिन काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने किसी लेनदेन के कारण उसकी हत्या की होगी। फिलहालपुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
रेजीडेंसी के पास युवक की गोली मारकर हत्या!
