उत्तर प्रदेश के कानपुर आरटीओ कार्यालय में अपने लाइसेंस का रिन्यूवल कराने आए एक शख्स की रहस्यमय हालत में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक जब तकलीफ में था तो आरटीओ कार्यालय में मौजूद सरकारी डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन वो समय रहते नहीं पहुंचे। वहीं सहायक परिवहन अधिकारी ने लापरवाही मानते हुए कहा कि आरटीओ के डॉक्टर के पास फर्स्टएड और आला नहीं था जिससे वो चेकअप कर पाते। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

यह है पूरा मामला

  • कोतवाली सिविल लाइन में रहने वाले एसके भट्टाचार्य एक निजी स्कूल में म्यूजिक टीचर थे।
  • उनके परिवार में पत्नी नंदा, बेटी बबिता और बेटे हैं।
  • एसके भट्टाचार्य आरटीओ में अपना लाइसंस रिन्यूवल कराने के लिए आये थे।
  • तभी उनको अचानक सिर में दर्द हुआ और गिर पड़े और मुंह से खून आ जाने के फौरन बाद उनकी मौत हो गई।
  • अचानक मौत से आरटीओ कार्यालय में हडकंप मच गया।
  • प्रत्यक्षदर्शी रमेश के अनुसार फोन पर बात करते करते बनर्जी के नाक से खून बहने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़े तो वहां मौजूद लोगों ने उनको उठाकर लिटाया और आरटीओ कार्यालय में मौजूद सरकारी डॉक्टर अजय संखवार को सूचना दी।
  • लेकिन सूचना पाकर भी डॉक्टर ने लापरवाही बरती और मौके पर जाकर मरीज को नहीं देखा।
  • सहायक परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय के मुताबिक, एस के भट्टाचार्या किसी काम से आरटीओ कार्यालय आये थे तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।
  • उनके मुंह से खून आने लगा और वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें