समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के विवादित बयानों की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पुतलो के फुक्ने से लेकर एफआईआर दर्ज करने तक सभी संघटन विरोध दर्ज करा रहे है. रामपुर में कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आज़म के विवादित सेना के बयान पर दो समुदायों के बीच टकराव की स्तिथति पैदा करने की बात कही.

फैसल लाला का आरोप सुर्खियों को बटोरने के लिए दिया गया विवादित बयान-

  • सेना के ऊपर दिए गए विवादित बयानों से दो समुदायों में टकराव की स्तिथि पैदा हो सकती है.
  • भारतीय सेना को अप्रत्यक्ष रूप से बलात्कारी बता देना देश द्रोह की श्रेणी में आता है.
  • ऐसे शक्श को एनएससे लगाकर जेल के अंदर रखना चाहिए जिससे देश के अंदर शांति बनी रहे.
  • आज़म खान के विवादित बयानों का विरोध अब उन्ही के समुदाय करने लगे है.
  • भाजपा का संरक्षण मिला है तभी आज़म खान के ऊपर कोई भी कार्रवाई नही हो रही.
  • आज़म खान जैसे नेताओ के विवादित बयानों से मुस्लिम समुदायों को शर्मिंदा होना पड़ता है.
  • ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पूर्व में भी आज़म अपनी घटिया और ओछी मानसिकता का सबूत देते आए हैं.
  • आज़म की पूरी राजनीति गंदी, बेहूदा, बेशर्म और टकराव पैदा करने वाले जुमलो के इर्दगिर्द ही रहती है.
  • इनको अपने विकास के अलावा देश के विकास के लिए कभी बोलते नही देखा.
  • यदि अब भी आज़म और उन जैसे भड़काऊ नेताओ पर कार्यवाही नही हुई तो साफ़ हो जाएगा कि भाजपा अपने फायदे के लिए आज़म जैसे नेताओं को पालकर रखती है.

आज़म खान ने दिया था ये विवादित बयान-

  • आजम खान एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
  • इस बार उनका निशाना बनी है इंडियन आर्मी, जिस पर आजम खान ने गंभीर आरोप जड़ते हुए यहां तक कह दिया कि भारतीय सेना बलात्कार के मामलों में भी शामिल रहती है.
  • इसको लेकर आजम खान का एक वीडियो सामने आया है.
  • इसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘…दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए।उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी. सिर से नहीं थी. पैर से नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए. इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें