राजधानी के गौतमपल्ली स्थित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास के बाहर सीतापुर जिले की रहने वाली एक मुस्लिम महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची।

  • पीड़िता साबरीन का कहना था कि उसकी शादी हो अभी दो साल नहीं हुए।
  • शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज़ में कार की मांग कर रहे थे।
  • आरोप यह भी है कि ससुराल वाले दहेज में 20 लाख रुपये की मांग भी कर रहे हैं।
  • लेकिन इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया।
  • बेटी की पैदाइश होने के बाद ससुराल वालों के साथ पति भी नाराज हो गए और उन्होंने उसके मोबाईल पर फोन करके तलाक दे दिया।
  • इसे पीड़िता ने सही ढंग से सुन भी नहीं पाया था।
  • अब पति ने उसे छोड़ दिया है वह सीएम आवास के बाहर गोद में बेटी और हाथ में पति की तस्वीर लेकर न्याय की आस लेकर घूम रही थी।
  • महिला का कहना है कि उसे सीएम से न्याय की आस है जरूर उसे न्याय मिलेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें