[nextpage title=”SSP manzil Saini” ]

राजधनी के यासीनगंज सआदतगंज में फारुकियां एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अब्दुल वली फारुकी जनरल सेक्रेटरी सुन्नी मजलिशे अमल के संरक्षण तथा कारी रजीउद्दीन सिद्दकी की संयोजकता में अल्पसंख्यक महिलाओं में जागरुकता उत्पन्न करने उनकी विचारो से समाज को अवगत कराने के लिये एक कार्यक्रम मुस्लिम महिलाओ से सामूहिक संवाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं और मदरसे की छात्राओं ने पुलिस से कई सवाल पूछे इन सवालों का एसएसपी और पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया। वहीं एसएसपी ने चार छात्राओं को एक-एक हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत भी किया।

अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर और देखिये तस्वीरें:

[/nextpage]

[nextpage title=”SSP manzil Saini” ]
छात्राओं ने पूछे पुलिस से सवाल

SSP manzil Saini

  • कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी जय प्रकाश, क्षेत्राधिकारी अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आलमबाग अमिता सिंह, क्षेत्राधिकारी आंकिक ममता कुरील व क्षेत्राधिकारी बीकेटी तनु उपाध्याय भी उपस्थित रहीं।
  • कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहां पर उपस्थित अल्पसंख्यक महिलाओं व मदरसो में शिक्षा ग्रहण कर रहीं छात्राओं से बातचीत के साथ उनके प्रश्नो, शंकाओ या अन्य बातें जिनका समाधान वह पुलिस से चाहती है, का समाधान कराना था।
  • इस दौरान छात्राओं ने पुलिस से कई सवाल किये तो पुलिस उनका बेवाकी से जवाब दिया।

SSP manzil Saini
चार छात्राओं को एसएसपी ने दिया ईनाम

  • उपस्थित अल्पसंख्यक महिलाओं/छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस से सम्बन्धित व अनेक सामाजिक बिंदुओं पर उपस्थित महिलाओं/छात्राओं द्वारा अनेक विषयों पर प्रश्न किये गये।
  • जिसका उत्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा देते हुये उनसे अपने अनुभव भी साझा किये गये एवं उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
  • कार्यक्रम के अवसर पर धार्मिक पाठ करने वाली 4 छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा 1000-1000 रुपये से पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया गया।
  • कार्यक्रम में अन्य महिलाओं पुलिस अधिकारियों द्वारा भी अपने अनुभव को साझा किया गया।
  • कार्यक्रम में लगभग 1000 मुस्लिम महिलाओं/छात्राओं ने भाग लिया था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें