यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गोकशी (muzaffarnagar clash) की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तीन पशु तस्करों को हिरासत में लिया तो उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

वीडियो: DGP के आदेश पर कप्तानों ने बैंको में की चेकिंग!

  • इतना ही नहीं पुलिस की टीम पर पथराव भी किया गया।
  • इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
  • उग्र भीड़ ने प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ हिरासत में लिए गए युवकों को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और पुलिस बल देखता रह गया।
  • पथराव के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ डाली।

वीडियो: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी!

आरोपियों को छुड़ा ले गई भीड़

  • पुलिस के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार इलाके में गोकशी की सूचना मिली थी।
  • इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
  • पुलिस ने तीन संदिग्धों को गोकशी के आरोप में प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ हिरासत में लिया।
  • इसकी खबर आरोपियों के समर्थकों को हुई।
  • इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारी!

  • हमले के दौरान पथराव में कई लोगो घायल हो गए इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
  • बवाल के दौरान उग्र भीड़ ने आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ी भी तोड़ डाली।
  • पुलिस पर भीड़ भारी पड़ी और तीनों आरोपियों को छुड़ा ले गई।
  • लेकिन पुलिस टीम कुछ ना कर पाई।
  • बताया जा रहा है दबिश के लिए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी थी।
  • पुलिस टीम बिना फ़ोर्स के ही मौके पर पहुंच गई थी इसके चलते यह घटना हो गई।
  • फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • पुलिस ने घटना के बाद उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें