मुजफ्फरनगर पुलिस ने चोरी करने वाली महिला गिरोह को किया गिरफ्तार

जनपद मुज़फ्फरनगर में दुकानों में घुसकर समान खरीदने के बहाने चोरी करने वाली महिला गिरोह की तीन सदस्यों को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब आरोपी महिला इकठ्ठा होकर भगत सिंह रोड स्थित भीड़ भाड़ वाले बाजार में एक बर्तन की दुकान में घुसकर महंगे बर्तन चोरी करने शुरू कर दिए |

  • बर्तन चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होती गयी
  • वंही दुकानदार की भी नजर महिला की हरकत पर पड़ी तो दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया |
  • जिसके चलते कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने तीनो  महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया |
  • बुरखा नशीं इन महिलाओं ने दुकानदार को बर्तन दिखाने पर लगा दिया
  • वंही इनमे से एक महिला ने दुकान से महंगे बर्तन चोरी कर अपने बुरखे में छुपाने शुरू कर दिए
  • सीसीटीवी में चोरी
महिलाओं ने पुलिस को देखते ही किया था हंगामा

पहले तो आरोपी  महिलाओं ने पुलिस को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया मगर जब उन्हें दुकान में सीसीटीवी लगे होने की जानकारी मिली तो वे चुप हो गयी पकड़ी गई  महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने चोरी के बर्तन और कपड़े भी बरामद कर लिए है | मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है जंहा सोमवार की शाम को भीड़भाड़ वाले बाजार भगत सिंह रोड़ पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक बर्तनो की दुकान में कई महिलाएं बर्तन खरीदने के बहाने आ गयी ||

  • दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से अनजान महिलाए अपना काम करती गयी
  • जिसमे उनकी ये करतूत कैद हो रही थी मगर इसी बीच दुकांन के नौकर की भी नजर बर्तन चोरी कर रही महिला पर पड़ी
  • उसने ये बात धीरे से दुकान के मालिक को बता दी जिसके बाद दुकानदार ने थाने में फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी|
  • इसी सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कपरवान व एसएसआई बचन सिंह अत्रि महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये
  • आरोपी  महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया |
खंगाली गई दुकान में लगा सीसीटीवी

पहले तो आरोपी  महिलाओं ने पुलिस को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया मगर जब उन्हें दुकान में सीसीटीवी लगे होने की जानकारी मिली तो वे चुप हो गयी इसी बीच आरोपी  महिलाओं के साथ आये अन्य लोग मौके से फरार हो गए | आपको बता दे कि भगत सिंह रोड़ स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलरों से बुरखा नशीं महिलाओ द्वारा पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है  |

  • पकड़ी गई  महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने चोरी के बर्तन व कपड़े बरामद किए है
  • बाजार में महिला चोर की खबर मिलते ही बाजार में भीड़ जमा हो गयी |

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें