लखनऊ म्यांमार के नेशनल डिफेंस काॅलेज के 35 सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय का दौरा किया। इस सैन्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर हा थान मौंग कर रहे हैं। इस दौरान यह प्रतिनिधिमंडल मध्य कमान के शहीद स्मारक पर पहुंचा जहां म्यांमार सेना के ब्रिगेडियर हा थान मौंग ने मध्य कमान के शहीद स्मारक “स्मृतिका” पर माल्यापर्ण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इलाहाबाद, वाराणसी और गया का भी दौरा

  • इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को मध्य कमान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
  • इसके अतिरिक्त उन्हें मानवीय सहायता एवं आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों सहित मित्र देशों के साथ आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में मध्य कमान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
  • इसके बाद म्यांमार प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित एक दोपहर भोज के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मध्य कमान के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए।
  • म्यांमार सैन्य प्रतिनिधिमंडल भारत में 26 नवंबर 2017 तक रहेगा और इस दौरान इलाहाबाद, वाराणसी तथा गया का दौरा कर वहां की सांस्कृतिक एवं प्राचीन धरोहरों से रूबरू होगा।  
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें