Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कहीं उत्साह, कहीं विरोध के बीच नामकरण समारोह हुआ संपन्न

आज चंदौली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुग़लसराय स्टेशन के नामकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. अब मुग़लसराय स्टेशन का नाम केवल किताबों में दर्ज होकर रह जाएगा. मुग़लसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने पर जहाँ एक ओर कुछ लोग उत्साहित है वहीँ कुछ लोग इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे है. 

नाम बदलने का हुआ विरोध:

आज से मुग़लसराय स्टेशन आधिकारिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जायेगा. आज चंदौली में सपा कार्यकर्त्ता समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती मना रहे है. चंदौली में मुग़लसराय जक्शन का नाम बदलने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकला. इस जूलूस में कांग्रेस ने भी उसका साथ दिया. नामकरण कार्यक्रम के मद्देनजर चौकस प्रशासन ने ऐसा करने से मना किया। लेकिन सपा कार्यकर्त्ता नहीं माने और जूलूस के दौरान विपक्षी दलों और चंदौली पुलिस की झड़प भी हो गई।

नामकरण कार्यक्रम में भी हुआ विरोध:

चंदौली के रेलवे के बाकले मैदान स्थित सभा स्थल में भी विरोध हुआ. सभा स्थल पर फायरमैन भर्ती के अभ्यर्थियों ने पोस्टर दिखाए और और फेंकी कुर्सियां.

 

कार्यमक्रम में जहाँ एक ओर नेताओं का भाषण चल रहा था वहीँ दूसरी ओर चल रही थी कुर्सियां.  

बता दे की सीएम योगी और रेलमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर मुगलसराय स्टेशन का नामकरण किया.

इस दौरान एक मालगाड़ी को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाई जिसे एक महिला चालक चला रही थी. मुग़लसराय डिवीज़न में ये पहली बार है जब किसी मालगाड़ी को महिला चालक ने चलाया.

मुगलसराय स्टेशन के सुंदरीकरण और विकास के लिए किए जाने वाले कामों का शुभारंभ भी किया है. साथ ही 14261/ 62 एकात्मता एक्सप्रेस जो कि मुगलसराय से लखनऊ सुल्तानपुर होकर सप्ताह में 2 दिन जाएगी, इस ट्रेन को रेल मंत्री हरी झंडी भी दिखाई. इसके साथ रेलवे यार्ड के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ और रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली के कार्य का रेल मंत्री ने शुभारंभ किया.

Related posts

गैंगरेप मामले में गायत्री समेत 7 दोषी, SIT दाखिल करेगी चार्जशीट!

Divyang Dixit
7 years ago

CM आवास के पास प्रमुख सचिव IAS अधिकारी ने की खुदकुशी!

Sudhir Kumar
8 years ago

यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद पहुचें लखनऊ, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version