उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में शहर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में नगर निगम के समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्यो का प्रस्तुतीकरण प्रमुख सचिव महोदय के समक्ष किया गया।

ये भी पढ़ें :‘लैट पैनल सी आर्म मशीन’ से मरीजों को होगी सहूलियत!

दिए गए निर्देश

  • प्रमुख सचिव महोदय द्वारा स्वच्छता रैंकिंग 2017 में लखनऊ के 269 स्थान पर आने पर चिंता जतायी।
  • उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत प्रयास किये जाय।
  • जिससे लखनऊ अगली स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान (टॉप टेन) प्राप्त कर सके।
  • प्रमुख सचिव महोदय द्वारा कूड़े के बैंकलॉग को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
  • उनके द्वारा कहा गया कि बड़े नालो की नियमित सफाई उपलब्ध संसाधनों से करायी जाय।
  • ताकि शहर में कही जलभराव की समस्या न हो।
  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करें।
  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन घरो में शौचालय नहीं है।
  • ऐसे प्रत्येक घर में शौचालय बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें :डॉक्टर ने क्लीनिक में महिला मरीज से की अश्लील हरकत!

  • चयनित सार्वजनिक स्थानो एवं प्रमुख बाजारों में 24 घंटे सफाई कराए जाने के निर्देश दिये गये।
  •  इसी प्रकार के प्रमुख स्थलों पर डस्टबिन्स रखने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।
  •  प्रमुख सचिव महोदय द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट वॉटर रि-साइकिलिंग जैसी योजनाओं को लागू करने को कहा।
  • कूड़ा जलाये जाने के विषय में समस्त सफाई निरीक्षकों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
  • इस अवसर पर प्रमुख सचिव महोदय द्वारा राजस्व निरीक्षकों से आह्वान किया गया कि वे छूटे हुए भवनों को कर के दायरे में लाने।
  • जिन भवनों से गृहकर का भुगतान नहीं प्राप्त हो रहा है, उन भवन स्वामियों से सम्पर्क कर उन्हें बिल प्राप्त कराकर बकाए गृहकर की वसूली शत-प्रतिशत कराने का प्रयास करें।
    ये भी पढ़ें :न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए संदिग्ध आतंकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें