बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने कई भवनों को सील किया। नगर निगम जोन-चार के जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव, कर अधीक्षक रेनू सिंह और राजस्व निरीक्षक मोहम्मद इमरान ने फन माल के सामने मैगनम प्लाजा में रिलायंस कम्युनिकेशन के दफ्तर को सील कर दिया। इस दफ्तर पर 40 लाख का भवन कर बकाया था। इसी भवन में सी-1ए-7ए/यूएसएफ-1सी और सी-1ए-7ए/यूजीएफ-1बी टीडेंट एग्री प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर सी-1ए-7ए/यूजीएफ-यी-46 को भी सील किया गया फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में भवन संख्या 643/140 सीसी सीतापुर रोड पर भवन सील किया गया। कमला नेहरूनगर मार्ग पर मो. शफीक के भवन और शिवम आर्ट ग्लास को सील किया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime news” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें