विधान सभा चुनाव 2017 को पूर्ण कराने के बाद प्रशासन ने नगर निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने शनिवार को योजना भवन में वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलों में तैयारियों का जायजा लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिलों के डीएम ने अपने-अपने जिलों की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।

  • बता दें कि यूपी में सपा और बसपा को विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपनी साख को बचाने के लिए पार्टियों की निगाहें नगर निकाय के चुनाव पर हैं।
  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके लिए जमीनी स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उतार दिया है।
  • वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी पीछे नहीं हैं।
  • बसपा के कार्यकर्ता भी इन चुनावों में अपने प्रत्याशियों के लिए पसीना बहाने में जुटे हुए हैं।
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राजधानी लखनऊ में तमाम निर्वाचन आयोग के अधिकारी मौजूद रहे।
  • वहीं यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
  • जिलाधिकारियों ने चुनावों के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में भी चर्चा करते हुए इनसे निपटने के लिए बात कही है।
  • बता दें कि इस बार प्रशासन नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए कमर कसे हुए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें