Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

व्यापारी की पत्नी की हत्या का खुलासा, हेड कांस्टेबल का बेटा गिरफ्तार

Naka Thana Veena Mehrotra murder case

Naka Thana Veena Mehrotra murder case

राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में पिछली 20 जनवरी 2018 को व्यापारी राजीव मेहरोत्रा की पत्नी वीना मेहरोत्रा के सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस विभाग में तैनात एक प्रोन्नत हेड कांस्टेबल (एचसीपी) के बेटे ने अंजाम दिया था। आरोपी व्यापारी राजीव मल्होत्रा के यहां नौकरी करता था। आरोप है कि अपना व्यापार करने के लिए आरोपी को रुपयों की जरूरत थी इसलिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया।

पिता गोसाईगंज जेल में हैं तैनात

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि व्यापारी राजीव मेहरोत्रा के यहां सेफ का लॉकर खंगालने के दौरान खटपट की आवाज पर पहुंची उनकी पत्नी वीना ने उसे देखा था। इसके बाद हाथापाई हुई भेद खुलने के डर से उसने वीना को मौत के घाट उतार दिया था। एसएसपी के निर्देश पर तफ्तीश में जुटी नाका पुलिस ने घटना के 16 दिन बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी लक्ष्मीकांत गोस्वामी 4 साल से दुकान में काम कर रहा था। आरोपी गोस्वामी के पिता गोसाईंगंज जेल में बंदीरक्षक पद पर तैनात हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम

बता दें कि नाका के राजेन्द्र नगर में रहने वाले राजीव मेहरोत्रा की नाका में मेहरोत्रा हार्डवेयर की दुकान है। वह घर में उनकी पत्नी रीना मेहरोत्रा व एक बेटा तथा एक बेटी के साथ रहते हैं। 20 जनवरी 2018 शनिवार की सुबह वह दुकान पर चले गए थे, जबकि उनकी पत्नी रीना घर में दोनों बच्चों को लेकर थी। दोपहर करीब 1:00 बजे उनके घर कोई करीबी हालचाल लेने पहुंचे और दरवाजे से आवाज दी। कुछ देर तक जवाब न मिलने पर वह घर के भीतर गए तो सन्न रह गए। रीना का खून से लथपथ शरीर किचन में पड़ा था। यह माजरा देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। एसएसपी दीपक कुमार के पहले ही किसी करीबी द्वारा हत्या किये जाने का शक जाहिर किया था। इस हत्याकांड में उन्होंने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस को भी लगाया था। पुलिस टीम की गहन पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने कातिल को ढूंढ निकाला।

पूरी खबर यहां भी पढ़ें- नाका में दिनदहाड़े लूट के दौरान महिला की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या

Related posts

बिना रेल टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान, रेलवे अफसरों का यात्रियों के खिलाफ अभियान, चेकिंग में 407 बेटिकट रेलवे यात्री पकड़े गए, 1.73 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया, लखनऊ समेत कई आउटर स्टेशन पर अभियान।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

निकाय चुनाव: जारी है चुनाव आयोग की गड़बड़ियाँ

Divyang Dixit
7 years ago

जेजे साड़ी और विजय साड़ी में छापेमारी, आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की, दो टीमों ने घर, प्रतिष्ठान पर की छापेमारी, जनरलगंज में चल रही छापेमारी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी शिकायत पर छापा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version