एफआईआर में नही दर्ज किये खास लोगों के नाम, बेगुनाहों को फ़साने में जुटी संभल पुलिस

संभल।  धार्मिक स्थल कोम लेकर हुए दो समुदायों के बिच हुई झडप में चली गोली के मामले ने पुलिस ने मानों आंखे बंद क्र कार्यवाही की हो। जिससे पुलिस की कार्यशैली को लेकर उठ रहे सवाल। जिसमे कुछ लोग जो इस समय गाँव से बाहर दिल्ली में मजदूरी कर रहे लोगो के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीक्रत कर लिया है। जिसे लेकर गाँव वासियों में रोष व्याप्त है।

  • थाना पुलिस ने की आंखे बंद कर ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही।
  • गांव से बाहर दिल्ली में मजदूरी कर रहे ग्रामीणों के नाम एफआईआर में किये दर्ज।
  • बबाल करने वाले कुछ लोगो पर हल्का इंचार्ज की रही मेहरवानी।
  • एफआईआर में नही किये खास लोगों के नाम दर्ज।
  • तीन दिन पूर्व धार्मिक स्थल को लेकर दोनों समुदायों में हुई थी कई राउंड फायरिंग।
  • बहजोई कोतवाली के गांव भवन का मामला।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें