उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. वहीँ कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है. जबकि राजनीतिक दलों का प्रचार अभी भी तीसरे चरण के लिए जारी है.

नन्द गोपाल नंदी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियाँ

  • इलाहाबाद में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुलेआम आचारा संहिता की धज्जियां उड़ायी.
  • कैबिनेट मंत्री पूरे काफिले के साथ शहर के कई इलाकों में घूमते रहे.
  • इस दौरान नंदी पोलिंग स्टेशनों के पास भी गये औऱ वहां मौजूद अपने कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश भी दिये.
  • इस दौरान कैबिनेट मंत्री का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो पोलिंग स्टेशन के अंदर टहलते हुये दिख रहे हैं.
  • खुलेआम इस तरह से कैबिनेट मंत्री शहर की सड़कों पर घूमते हुये आदर्श आचार संहिता को तार तार करते रहे.
  • लेकिन कैबिनेट मंत्री के काफिले को रोकने टोकने की किसी भी अधिकारी ने हिम्मत नही दिखायी.
  • आपको बता दे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी है.
  • यही वजह थी कि मंत्री नंदी लगातार शहर में घूमकर बूथों का जायजा लेते नजर आये.
  • इस दौरान कैबिनेट मंत्री अपने करीबियों से बात चीत कर उन्हे निर्देश देते दिखे.
  • वही कैबिनेट मंत्री ने कैमरे पर खुद इस बात को स्वीकारा कि वो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी गये थे.
  • जहां उन्होने मतदाताओं से बातचीत की और उनसे ये भी पूछा कि उन्होंने किसको वोट दिया/
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें