अपनी बहू की हत्या के मामले में जेल में बंद बसपा के राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप को आज जेल से जमानत मिल गयी है।

समर्थकों ने जेलकर्मियों पर लुटाये पैसे:

  • अपनी बहू हिमानी कश्यप की हत्या के मामले में जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप को आज जमानत मिल गयी है।
  • जेल से रिहाई के दौरान सांसद के समर्थकों ने जेल कर्मियों को पैसे बांटे।
  • घटना के बाद पैसे लेने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पूरा मामला:

  • 6 अप्रैल को राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप की बहू हिमानी कश्यप संदिग्ध परिस्थितयों में मृत पाई गयी थी।
  • जिसके बाद हिमानी के परिवार द्वारा सांसद के परिवार के 6 लोगों के खिलाफ ‘दहेज़ हत्या’ की रिपोर्ट दर्ज़ करायी थी।
  • राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप की बहू हिमानी कश्यप की हत्या के मामले में हिमानी के परिवार द्वारा कविनगर पुलिस में 6 लोगों खिलाफ दहेज़ हत्या के तहत मुक़दमा दर्ज़ कराया था, जिसके बाद पुलिस ने बड़े बेटे सागर कश्यप समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
  • राज्यसभा सांसद और उनकी पत्नी को गिरफ़्तारी के बाद सीने में अचानक दर्द उठा जिसके कारण उन्हें यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

स्मृति ईरानी को एक और झटका, कैबिनेट समिति से भी बाहर हुईं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें