Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का संकल्प है देश से भ्रष्टाचार को समुचित समाप्त करना

narendra-modi-is-fighting-corruption-srikant-sharma-uttar-pradesh-news

narendra-modi-is-fighting-corruption-srikant-sharma-uttar-pradesh-news

नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का संकल्प है देश से इस भ्रष्टाचार को समुचित समाप्त करना ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का संकल्प है देश से इस भ्रष्टाचार को समुचित समाप्त करना[/penci_blockquote]

इस देश में गरीबी को बढ़ावा दिया तो कांग्रेस ने दिया । भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया तो कांग्रेस ने दिया । किसान गांव गरीब सब जो योजनाएं आती थी वह गरीब तक नहीं पहुंची थी ।

यह कहना था पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी योजना का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को नहीं मिलता था । स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था केंद्र से ₹1 गरीबों की लिए आता है , लेकिन 10 पैसा गरीबों तक पहुंचता है ।  90 पैसे की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है । हम इसको समाप्त कर रहे हैं ।

चाहे बहन मायावती ,अखिलेश यादव, राहुल गांधी  यह सब कलेक्शन कमीशन कुशासन के कॉकटेल हैं, उन्होंने 10 साल मिलकर देश को लूटा । 15 साल सपा बसपा ने प्रदेश को लूटा है  । अब लूट समाप्त है ।

जनता की सुनवाई होती है । आजादी से लेकर अब तक चार करोड़ घरों में अंधेरा क्यों था ? आज गांव की गरीब की झोपड़ी में धुआं क्यों था ?  एलपीजी कनेक्शन क्यों नहीं भेजे गए ? गांव में पानी क्यों नहीं पहुंचा  ? सड़क गांव में क्यों नहीं दी गई  ? बिजली गांव में क्यों नहीं पहुंचाई गई  ? गांव के लोगों की सुनवाई क्यों नहीं होती ?

नोट बंदी से ऐसे अखिलेश यादव को परेशानी हुई  । नोट बंदी से जो भ्रष्टाचार को जिन लोगों ने बनाया उन्होंने उनको नोट बंदी से तकलीफ हुई है  । गांव का गरीब आम आदमी नोट बंदी से बहुत खुश हैं ।  हमने इस व्यवस्था को और चित्रण किया है  ।

जीएसटी के माध्यम से नोटबंदी के माध्यम से राजस्व बटाए जो कर नहीं देते थे ।  लोग कर देने वालों की संख्या बढ़ गई है इसलिए गांव के गरीब लोगों को सही से इलाज हम लोग कर पाए  । गांव के बच्चे के गरीब को सही शिक्षा मिल सके ऐसे गांव हैं  पीने का पानी सही से नहीं आता पानी पहुंचाने का काम हम लोग कर रहे हैं  ।

जहां सड़कें नहीं है वह हम लोग सड़क में पहुंचा रहे हैं । पूर्व में यह लोग केवल जनता का उत्पीड़न करते थे ।  आज जनता के हित के लिए जनता जनार्दन को हम लोग पूरी शिद्दत के साथ लोग कैसे मदद कर सकते हैं ।  वह सब सरकारें प्रदेश और देश की कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

लखनऊ केजीएमयू में मरीजो की संख्या 11

kumar Rahul
7 years ago

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंचीं ठा. बांकेबिहारी के दरबार -देखें वीडियो।

Desk
2 years ago

भदोही भ्रमण पर रहे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सुविधाओं, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण।।

Desk
1 year ago
Exit mobile version