Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जया बच्चन पर दिए बयान पर नरेश अग्रवाल ने मांगी माफी

naresh agrawal statement

जया बच्चन के उपर किए गए टिप्पणी के लिए नरेश अग्रवाल ने माफी मांग ली है। कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट हुआ है तो इसके लिए मुझे खेद है। जया बच्चन पर अपना बयान वापस लेते हुए कहा है कि मेरा इरादा किसी को कष्ट पहुंचाने का नहीं था। राम मंदिर पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि राम मंदिर का किसी हिंदू ने विरोध नहीं किया, मैं भी हिंदू हूं, राम मेरे भगवान हैं।

सपा में गृहयुद्ध के समय अखिलेश यादव के साथ सिर्फ 2 बड़े नेता खड़े थे जिसमें से 1 नरेश अग्रवाल थे। सपा महासचिव राज्य सभा में जाने के लिए अपना टिकट काटे जाने से परेशान थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके स्थान पर जया बच्चन के नाम का चुनाव किया था। भाजपा ज्वाइन करते ही नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री बेगम हमीदा हबीबुल्ला का निधन

अखिलेश ने ट्वीट कर किया था बयान की निन्दा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया ‘श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।’

फिल्मों में डांस करने वाली से की थी तुलना 

सपा महासचिव रह चुके नरेश अग्रवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा से गठबंधन और जया बच्चन को राज्य सभा का टिकट दिए जाने को लेकर वह चिंतित हैं। जया बच्चन को टिकट दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मों में डांस और रोल करने करने वाली से उनकी तुलना कर दी गई। इतना ही नहीं बसपा से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के जरिए एक क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत से भी खुद को हटा दिया है। जबकि 2012 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सरकार में आई थी। नरेश अग्रवाल ने कहा कि जब तक राष्ट्रीय पार्टी में न आयें तो राजनीति पूरी नहीं मानी जाती है।

ये भी पढ़ेंः कुछ ऐसा रहा है नरेश अग्रवाल का सियासी सफ़र

Related posts

Lok Sabha Election 2019 : कल इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी बंद

Desk
5 years ago

प्रेमिका के साथ रंगरलियां मानते पति को पत्नी ने पकड़ा

Sudhir Kumar
7 years ago

वीडियो: भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version