सपा में कलह को ख़त्म करने की कवायद जारी है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. मुलायम आवास और सीएम आवास केंद्रबिंदु बने हुए हैं. मुलायम सिंह यादव के दिल्ली से लौटने के बाद सुलह की कोशिशें जारी हैं. आज़म खान अभी-अभी मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया है.

अमर सिंह सुबह मुलायम सिंह यादव के आवास पर थे वहीँ शिवपाल यादव भी सीएम आवास पर अखिलेश से मिलने पहुंचे. इसके बाद ही रामगोपाल का बयान आया और उन्होंने सुलह की सुगबुगाहट को लगभग ख़ारिज कर दिया. अब यही बात राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भी कह रहे हैं.

अमर सिंह पर नरेश अग्रवाल ने साधा निशाना:

  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि सुलह को लेकर दोनों गुट बात कर रहे हैं.
  • लेकिन अमर सिंह के लखनऊ पहुँचने के साथ ही सुलह की संभावना लगभग ख़त्म हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि अमर सिंह अगर लखनऊ ना आते तो सुलह संभव थी.
  • लेकिन अब सुलह होना मुश्किल लग रहा है.
  • नरेश अग्रवाल का ये बयान तब आया है जब सुलह को लेकर ख़बरें आने लगी थी.
  • ऐसा माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी में चल रही कलह समाप्ति की ओर है.

तमाम प्रयासों के बावजूद अभी भी सुलह पर मुहर नहीं लग पायी है. मैराथन बैठकों का दौर भी जारी है. घटनाक्रम इतनी तेजी से बदल रहा है कि कुछ भी कयास लगा पाना संभव नहीं है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें