समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नरेश अग्रवाल को भाजपा की सदस्यता ज्वाइन कर ली हैं। समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल का राज्यसभा जाने का टिकट काटा था। उनका आगामी 2 अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके चलते आशंका जताई जा रही थी कि नरेश अग्रवाल जल्द भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं। नरेश अग्रवाल देश के ऐसे नेता हैं जो ज्यादा दिनों तक सत्ता से दूर नहीं रह सकते हैं। वे जिस पार्टी में रहते हैं, उसकी सरकार जरूर रहती है।

जया बच्चन को प्रत्याशी बनाये जाने से थे नाराज :

समाजवादी पार्टी की तरफ से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जया बच्चन को मौका दिया है। अखिलेश ने पार्टी के कद्द्वर नेता नरेश अग्रवाल को इसके लिए नजरअंदाज किया जिन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चाएँ चल रही थी। जया बच्चन को प्रत्याशी बनाये जाने से नरेश अग्रवाल भी काफी नाराज थे। यही कारण है कि वे जया बच्चन के नामांकन के समय भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद से उनके भाजपा में जाने की खबरें आ रही थी जो आख़िरकार सच हो गयी।

नरेश अग्रवाल का सियासी सफरनामा :

नरेश अग्रवाल अब तक 7 बार एमएलए रह चुके हैं। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 1989 में निर्दलीय विधायक बने थे।साल 1991 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते। इसके बाद साल 1993 व साल 1996 में भी वह कांग्रेस से विधायक बने। साल 2002 में सपा के टिकट पर विधायक बने। कांग्रेस की ओर से तीन बार हरदोई से विधायक रहने के बाद उन्होंने सपा का हाथ थामा। 1997 से 2001 तक ऊर्जा मंत्री रहे, 2003 व 2004 तक पर्यटन मंत्री, 2004 से 2007 तक परिवहन मंत्री रहे। साल 2008 में वह बसपा में शामिल हो गए तब लोक लेख समिति के अध्यक्ष रहे।

पिछले विधान सभा चुनाव से पहले वह सपा में फिर से वापस आ गए थे।समाजवादी पार्टी में आने से पहले नरेश अग्रवाल बीएसपी कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे, लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल भी सपा में शामिल हो हए। उन्हें अखिलेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन बनाया गया था जो आज भी समाजवादी पार्टी के हरदोई सदर सीट से विधायक है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें